Uttar Pradesh:अवनीश कुमार अवस्थी के रिटायरमेंट के बाद संजय प्रसाद बने यूपी के सबसे ताकतवर ब्यूरोक्रेट, नवनीत सहगल भी आए चर्चा में

Uttar Pradesh:अवनीश कुमार अवस्थी के रिटायरमेंट के बाद संजय प्रसाद बने यूपी के सबसे ताकतवर ब्यूरोक्रेट, नवनीत सहगल भी आए चर्चा में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अंदर एक बार फिर गहमा गहमी शुरू हो गयी है, सरकार ने बीती रात 16 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादला कर दिया, कल रात स्थानांतरित हुए सभी 16 आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी हैं। उससे भी बड़ी बात तो यह है कि जिन अधिकारियों ने यह सोच लिया था की शासन की कमान अब उनके हाथों में रहेगी उन्हें इस ट्रांसफर से काफी निराशा होने वाली है। जिन अधिकारीयों का ट्रांसफर हुआ है उसमें से 16 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला सरकार के आदेश पर किया गया है। इसमें से 13 के विभागीय ट्रांसफर हैं, जबकि तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ अपर गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) के रिटायरमेंट के बाद संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) की ताकत बड़ी है, और नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) भी चर्चा में आ गए हैं। आल इंडिया रेडियो (AIR) की रिपोर्ट है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) को एमएसएमई विभाग में स्थानांतरित किया गया है। प्रतीक्षा में रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा (Parth Sarthi Sen Sharma) स्वास्थ्य विभाग के नए प्रमुख सचिव बने हैं।

संजय प्रसाद को सूचना और प्रसारण के साथ-साथ मिला गृह विभाग 

1995 बैच के आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के भरोसेमंद संजय प्रसाद की ताक़त में इजाफा हुआ है, उन्हें सूचना प्रसारण व गृह दोनों ही विभागों का चार्ज दिया गया है. अबतक उत्तर प्रदेश के दो सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल और अवनीश अवस्थी थे, अबतक जहाँ एक तरफ नवनीत सहगल अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सूचना प्रसारण विभाग संभाल रहे थे उन्हें खेल में स्थानांतरित कर दिया गया है, और अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो चुके हैं. संजय प्रसाद इससे पहले फैज़ाबाद, बहराइच, फिरोजाबाद में भी बतौर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) में भी सेवाएं दी हैं, उन्होंने गोरखपुर में भी चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) के रूप में सेवाएं दी हैं.

कुशाग्र उपाध्याय